10 नवंबर , 2016pfcindia.com/.../transcript/transcript10novhnd.pdf · पावर...

30
पावर फाइनस कॉपोरेशन लिलिटेड (भारत सरकार का उपि) पावर फाइनस कॉपोरेशन लिलिटेड के वव वष 2016-17 की द सरी लतिाही के सिेिन का वववरण 10 नवंबर, 2016 बंधन : पावर फाइनस कॉपोरेशन लिलिटेड की टीि : ी राजीव शिाष - अय एवं बंध लनदेशक, ी आर. नागराजन - लनदेशक (वव) ी ए.के. अवाि - लनदेशक (पररयोजना) ी डी. रव- लनदेशक (वाणणययक) संचािक : ी आर. ीशंकर - भुदास िीिाधर ाइवेट लिलिटेड

Upload: others

Post on 13-Aug-2020

7 views

Category:

Documents


0 download

TRANSCRIPT

  • पावर फाइनेंस कॉपोरेशन लिलिटेड

    (भारत सरकार का उपक्रि)

    पावर फाइनेंस कॉपोरेशन लिलिटेड के ववत्त वर्ष 2016-17 की दसूरी लतिाही के सम्िेिन का वववरण

    10 नवंबर, 2016

    प्रबंधन :

    पावर फाइनेंस कॉपोरेशन लिलिटेड की टीि :

    श्री राजीव शिाष - अध्यक्ष एवं प्रबंध लनदेशक,

    श्री आर. नागराजन - लनदेशक (ववत्त)

    श्री ए.के. अग्रवाि - लनदेशक (पररयोजना)

    श्री डी. रवव - लनदेशक (वाणणणययक)

    संचािक : श्री आर. श्रीशंकर - प्रभुदास िीिाधर प्राइवेट लिलिटेड

  • - सचंालक :

    - श्री आर. श्रीशकंर प्रभदुास लीलाधर प्राइवेट लललिटेड से। धन्यवाद सर!

    - श्री आर. श्रीशकंर -प्रभदुास लीलाधर

    - सभी उपस्थित िहानभुावों का धन्यवाद । सभी प्रलतभालियों को निथकार। अब िैं, बठैक िें उपस्थित पावर फाइनेंस कॉपोरेशन के प्रबधंकविग के प्रलतलनलध श्री राजीव शिाग, अध्यक्ष एव ंप्रबधं लनदेशक, श्री आर. नािराजन, लनदेशक (ववत्त), श्री ए.के. अग्रवाल, लनदेशक (पररयोजना), श्री डी. रवव, लनदेशक (वास्िज्य) और टीि के अन्य सदथयों का थवाित करता ह ं। ववत्त वर्ग 2016-17 की द सरी लतिाही और पहली छिाही के पररिािों के सबंधं िें अद्यतन स चना देने और अपना उद्घाटन व्याख्यान देने के ललए श्री राजीव शिाग, अध्यक्ष एव ंप्रबधं लनदेशक, पीएफसी को अब िैं, यह िचं सौंपता ह ं। सर यह िचं आपको सौंपा जाता है।

    - श्री राजीव शिाग -अध्यक्ष एव ंप्रबधं लनदेशक

    - सभी उपस्थित देववयों और सज्जनों को निथकार। िैं, 30 लसतबंर, 2016 को सिाप्त लतिाही और छिाही के हिारे ववत्तीय पररिािों को जानने के ललए इस सम्िेलन िें पधारे आप सबका थवाित करता ह ं। सवगप्रिि िैं, ववत्त वर्ग 2017 की द सरी लतिाही और पहली छिाही के दौरान ववत्तीय कायग-लनष्पादन की जानकारी आपको देना चाह ंिा और उसके पश्चात िैं, के्षत्रीय ववकास के बारे िें बात करंिा। हिारी ऋि पररसपंवत्त िें 5 प्रलतशत की ववृि ददखाई िई है, जो 2,24,000 करोड़ रुपए स े2,34,000 हो िई है। हि के्षत्रीय चुनौलतयों के बावज द 2,24,000 करोड़ की बड़ी पररसपंवत्त के आधार पर ऋि की इस ववृि को बनाए हुए हैं और इस वर्ग अब तक लिभि 17,000 करोड़ की य डीएबाई की प वग अदायिी कर चुके हैं। हि 3.4 प्रलतशत के अच्छे थतर पर ब्याज िें ववथतार भी कर पाए िे और ववत्त वर्ग 2017 की पहली छिाही िें 4.90 प्रलतशत का एनआईएि भी बनाए हुए हैं। जहां तक अन्य ऊंचाइयों का प्रश्न है, ववतरिों िें भी 26 प्रलतशत तक की ववृि की िई है, जो 17,727 करोड़ रुपए से 22,265 करोड़ रुपए हो िई है। आय िें कुल ववृि 3 प्रलतशत तक हुई है, जो 13,783 करोड़ रुपए से 14,158 करोड़ रुपए हो िई है। लाभ िें 10 प्रलतशत तक की ववृि हुई है, जो 3,272 करोड़ रुपए से 3,586 करोड़ रुपए हो िया है और लनबल ि ल्य िें 11 प्रलतशत की ववृि हुई है, जो 35,267 करोड़ रुपए से 39,275 करोड़ रुपए हो िया है।

    - जहां तक ववत्त वर्ग 2017 की द सरी लतिाही का सबंधं है, सवंवतरिों िें 45 प्रलतशत तक की ववृि हुई है, जो 9,977 करोड़ रुपए से 14,510 करोड़ रुपए हो िया है। लनबल लाभ िें 11 प्रलतशत तक की

  • ववृि हुई है, जो 1,695 करोड़ रुपए से 1,873 करोड़ रुपए हो िया है। पहली छिाही की द सरी लतिाही िें हुई लाभ की ववृि िें 106 करोड़ रुपए (लनबल कर) के उलचत ि ल्य लाभ भी शालिल है, स्जसे व्यतु्पन्न जिा पर आईसीएआई द्वारा दी िई िािगदशी दटप्पिी के अनसुार थवीकार दकया िया है। इस लाभ िें उलचत ि ल्य लाभ शालिल नहीं है, जो ववत्त वर्ग 2017 की पहली छिाही के बाद एनपीए िें हुई ववृि के कारि रुक िया है। (लिभि 4,500 करोड़ रुपए ) और अब तक य डीएबाई की प्राप्त प वग अदायिी (लिभि 21,300 करोड़ रुपए ) है। ववत्त वर्ग 2017 की द सरी लतिाही के दौरान कोई नया एनपीए नहीं जोड़ा िया िा। सकल एनपीए 7,585 करोड़ रुपए का है, जो ऋि पररसपंवत्तयों का 3.21 प्रलतशत है, ववत्त वर्ग 2017 की वपछली पहली लतिाही िें यह 3.34 प्रलतशत िी। लनबल एनपीए 5,706 करोड़ रुपए का है अिागत ्ऋि पररसपंवत्तयों का 2.44 प्रलतशत है, जबदक ववत्त वर्ग 2017 की पहली लतिाही िें यह 2.66 प्रलतशत िा। एनपीए के लिभि 25 प्रलतशत के तीन ऋि पहले ही जारी कर ददए िए हैं और उनके सबंधं िें िसै की उपलब्धता/टैररफ का िदु्दा है। दो ऋि, जो एनपीए के लिभि 36 प्रलतशत हैं, वर्ग 2016 िें जारी कर ददए जाएंिे और एनपीए का शेर् 39 प्रलतशत अभी लनिागिाधीन हैं। िझेु आशा है दक हि ववद्यिान एनपीए िें इन िदु्दों का सिाधान कर देंिे और आने वाली लतिाही िें लनस्श्चत रप से इनिें ववृि करवा देंिे। हि थवालित्व िें पररवतगन का पता लिा रहे हैं और इन एनपीए को पनुः चाल करने के बारे िें ववलभन्न थटेक होल्डरों के साि चचाग करने का प्रयास कर रहे हैं।

    - जहां तक पनुः लनलिगत पररसपंवत्तयों का प्रश्न है, ददनांक 30-09-2016 को पनुः लनलिगत पररसपंवत्तया ंलिभि 39,898 करोड़ रुपए की हैं, स्जनिें से 15,981 करोड़ रुपए अिागत 53 प्रलतशत पहले ही जारी दकया जा चुका है और इसिें ववृि की जाएिी। ववत्त वर्ग 2016-17 की अिली छिाही िें 6,761 करोड़ रुपए को िानक िें उच्चीकृत दकया जाएिा। 7,346 करोड़ रुपए को अिल ेववत्त वर्ग 2017-18 िें िानक रप िें उच्चीकृत दकया जाएिा और 1,874 करोड़ रुपए को ववत्त वर्ग 2018-19 िें िानक के रप िें उच्चीकृत दकया जाएिा। ऐसी अपेक्षा है दक ववत्त वर्ग 2016-17 की द सरी छिाही िें 11,623 करोड़ रुपए जारी दकए जाएंिे और ववत्त वर्ग 2017-18 िें 2,294 करोड़ रुपए जारी दकए जाने की सभंावना है।

    - जहां तक ससंाधनों को जटुाने का प्रश्न है, हिने ववत्त वर्ग 2017 की पहली छिाही के दौरान लिभि 39,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं, स्जनकी िास्जगनल लाित 7.55 प्रलतशत िी। हिारा प जंीित पयागप्तता अनपुात 21.77 प्रलतशत पर ठहरा हुआ है, स्जसके पहले चरि िें 18.59 प्रलतशत प जंी है। यह प जंी क्रिशः भारतीय ररजवग बैंक की 15 प्रलतशत की अपेक्षा के अनसुार है और चरि एक की प जंी 10 प्रलतशत है।

    - य डीएबाई, ववद्युत ितं्रालय द्वारा नवबंर 2015 िें अलधस लचत ववतरि कंपलनयों की कुल कारोबार की योजना है। इसका उदे्दश्य वर्ग 2018-19 तक सकल तकनीकी और वास्िस्ज्यक हालनयों को 15 प्रलतशत तक

  • कि करना है, एआरआर और एएससी के बीच के अतंर को वर्ग 2018-19 तक 0 (श न्य) करना है। वर्ग 2017-18 तक लिभि सभी ववद्युत ववतरि कंपलनयों को लाभ होिा और वर्ग 2018-19 तक शेर् 3-4 को भी लाभ होिा।

    - आज की तारीख तक य डीएबाई की प्रिलत : 16 राज्यों और एक सघं राज्य के्षत्र ने ववद्युत ितं्रालय के साि य डीएबाई सबंधंी सिझौता ज्ञापन पर हथताक्षर कर ददए हैं। 1.82 करोड़ रुपए ि ल्य के बांड अिागत य डीएबाई के ऋि के लिभि 83 प्रलतशत जारी कर ददए िए हैं और उनिें अलभदान कर ददया िया है, फीडर िानीटररंि कायग का 95 प्रलतशत य डीएबाई वाले राज्यों िें प रा हो िया है। फीडरों को पिृक करने के कायग का लक्ष्य लिभि 48 प्रलतशत तक प्राप्त कर ललया िया है (इस लक्ष्य को िाचग, 2018 तक प िगतः प्राप्त कर ललया जाएिा)। कि से कि 8 राज्यों ने एसीएस और एआरआर के बीच के अतंर को काफी कि कर ददया है और 22 राज्यों ने एकीकृत तकनीकी और वास्िस्ज्यक हालनयों को कि करने की ररपोटग दी है।

    - य डीएबाई के कारि पावर फाइनेंस कॉपोरेशन पर क्या प्रभाव पड़ेिा? पीएफसी का दडथकॉि ऋि य डीएबाई के अधीन आता है, जो लिभि 48,800 करोड़ रुपए है, स्जसिें स े31,000 करोड़ रुपए के सबंधं िें राज्यों के साि सिझौता ज्ञापनों पर पहले ही हथताक्षर कर ददए िए हैं और हि तीन राज्यों स े(स्जन्होंने अभी य डीएबाई जॉइन करना है) से 17,800 करोड़ रुपए हिें प्राप्त होंिे। आज की तारीख तक य डीएबाई के अधीन वापस दकया िया ऋि 21,300 करोड़ रुपए है। य डीएबाई के अनसुार य डीएबाई के कायागन्वयन की सीिा तक पीएफसी के सभी ऋिों की वापसी हो जाएिी। य डीएबाई के अधीन आने वाली ववद्युत ववतरि कंपलनयां का सिग्र ववद्युत के्षत्र पर सकारात्िक प्रभाव पड़ेिा, स्जससे लबंे सिय िें पावर फाइनेंस कॉपोरेशन की पररसपंवत्त की ििुवत्ता िें सधुार होिा। पीएफसी की 76 प्रलतशत लोन पररसपंवत्तया ंववद्युत उत्पादन के्षत्र के ललए हैं और ववतरि कंपलनयों की ववत्तीय स्थिलत िें सधुार करने के ललए है, अतः ववद्युत उत्पादन के्षत्र पर ददए जाने बाले बल िें काफी किी कर दी िई है। लेदकन पीएफसी ने य डीएबाई िें प वग अदायिी की सभंावना के कारि नए के्षत्रों और कारोबार के के्षत्रों का पता लिाया है और अपने उत्पाद िें सशंोधन दकया है, स्जसके अनसुार और अलधक बाजार पर पकड़ बनाने का प्रथताव है, तादक इसके कारोबार िें और ववृि बनाए रखी जा सके।

    - नवीकरिीय ऊजाग के ववत्त पोर्ि पर बल ददया जाना : अनिुान के अनसुार अिले 5 वर्ग िें ववद्युत के्षत्र को 20 लाख करोड़ रुपए की आवश्यकता होिी, स्जसिें से 8 लाख करोड़ रुपए का लनवेश नवीकरिीय ऊजाग िें करना होिा। नवीकरिीय ऊजाग की क्षिता िें वर्ग 2022 तक 1,75,000 िेिावाट की ववृि करनी होिी। अतः पीएफसी ने इस सबंधं िें पहले ही कुछ उपाय शरु कर ददए हैं यिा, प्रलतयोिी शतों का प्रथताव देना, स्जसिें कि ब्याज दर और ससंोलधत नीलतया ंभी शालिल हैं, तादक नवीकरिीय ऊजाग

  • के कारोबार को और बढ़ाया जा सके। हि ऋि ववत्त पोर्ि की आकर्गक शतों का प्रथताव दे रहे हैं और हिने तरंुत सवंवतरि के ललए पररयोजनाएं चाल कर दी हैं। हि पारेर्ि और ववतरि के लक्ष्यों को प्राप्त करने के ललए भी उत्साही हैं, स्जसिें एकीकृत ववद्यतु ववकास योजना और दीनदयाल उपाध्याय ग्राि ज्योलत योजना जैसी भारत सरकार की योजनाओ ंसे कारोबार िें अपने सहयोलियों से ववत्त पोर्ि लेना भी शालिल है।

    - चौबीसों घटें और सातों ददन सभी को वबजली उपलब्ध रहे, इसके ललए राज्यों और सघं राज्य के्षत्रों द्वारा 10.5 लाख करोड़ रुपए का लनवेश करने पर वबचार दकया जा रहा है। आज की तारीख तक दो राज्यों के लसवाए देश के सभी राज्यों ने ववद्युत ितं्रालय के साि सभी दथतावेजों पर चौबीसां घटें और सातों ददन वबजली की उपलब्धता के सबंधं िें हथताक्षर कर ददए हैं। इसके अलावा हिारी शेर् ऋि थवीकृलतयां 1.68 लाख करोड़ रुपए की हैं, जो हिारे वावर्गक सवंवतरि का लिभि तीन िनुा है, इसस ेइस बात का सकेंत लिलता है दक हिारा कारोबार ससक्त तरीके से आिे बढ़ रहा है। लेदकन य डीएबाई के कारि राज्य ववद्युत य दटललदटयों के कायग-लनष्पादन की प्रचालन सबंधंी दक्षता िें सधुार होिा।

    - जैसा िैंने पहले बताया है दक जहां तक ववद्युत के्षत्र िें अन्य ववकासों का सबंधं है, देश के लिभि सभी राज्यों ने ववद्युत ितं्रालय के साि चौबीसों घटें और सातों ददन वबजली की उपलब्धता के सबंधं िें सभी दथतावेजों पर हथताक्षर कर ददए हैं। इस दथतावेज िें राज्य के सभी उपभोक्ताओ ंको चौबीसों घटें और सातों ददन वबजली उपलब्ध दकए जाने, राज्यों िें अववद्युतीकृत घरों का ववद्युतीकरि करने, ववद्युत आप लतग की ििुवत्ता और ववश्वसनीयता िें सधुार करने और सब ट्ांसलिशन और ववतरि प्रिाली का उच्चीकरि करने और उसे ससक्त बनाने के ललए अलतररक्त लनवेश करना, ववद्युत उत्पादन की क्षिता ववृि को तेज करना और पारेर्ि प्रिाली को ससक्त करने की रप-रेखा तयैार की िई है। आईपीडीएस िें एकीकृत ववद्युत ववकास योजना, स्जसिें आर-एपीडीआरपी कायगक्रि भी शालिल हैं, के ललए सभी राज्यों को कुल 65,424 करोड़ रुपए थवीकृत कर ददए िए हैं। इनका उदे्दश्य एकीकृत तकनीकी और वास्िस्ज्यक हालनयों को 15 प्रलतशत तक कि करना है। प रे देश िें 2,600 शहरों का और पता लिाया िया है, स्जन्हें आईटी सक्षि प्रिाली के अधीन लाया जाएिा, तादक एकीकृत तकनीकी और वास्िस्ज्यक हालनयां कि की जा सकें और उनका उलचत रप से आकंलन दकया जा सके और शहरी के्षत्रों िें सभी उपभोक्ताओ ंको िीटर उपलब्ध दकए जा सकें । इन उपभोक्ताओ ंको थिाटग िीटर ददए जा सकते हैं और 1,228 िो-ललव शहरों िें से 923 शहरों से एकीकृत तकनीकी और वास्िस्ज्यक हालनयों िें किी की स चना प्राप्त हुई है। य डीएबाई योजना के अधीन राज्य अपनी-अपनी प्रचालन सबंधंी दक्षता िें सधुार करने के ललए सभी प्रयास कर रहे हैं। ववद्युत सलचव के थतर पर प्रत्येक िाह लनयलित रप से िानीटररंि दकया जा रहा है, स्जसिें पीएफसी और आरईसी के अध्यक्ष एव ंप्रबधं लनदेशक भी सदथय हैं। राज्यों के साि बहुत िहन िानीटररंि कायग

  • लनयलित रप से दकया जा रहा है, तादक प्रचालन सबंधंी िापदंडों िें सधुार दकया जा सके और िझेु आप को यह स लचत करते हुए प्रशसंा हो रही है दक 12 राज्यों ने एकीकृत तकनीकी और वास्िस्ज्यक हालनयों िें किी की स चना दी है और 8 राज्यों ने एसीएस और एआरआर के बीच के अतंर को काफी कि कर ददया है।

    - सभी फीडरों के 100 प्रलतशत िीटररंि का कायगक्रि यिु थतर पर दकया जा रहा है और इसकी िानीटररंि भी िाननीय ववद्युत ितं्री िहोदय और ववद्यतु सलचव के थतर पर की जा रही है। फीडरों और कृवर् फीडरों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रािीि ज्योलत योजना के अधीन अलि-अलि करने की थवीकृलत भी लिल िई है। ये पररयोजनाएं सौंपी जा रही हैं और शीघ्र ही प रे देश िें इसे लाि कर ददया जाएिा। यह दीनदयाल उपाध्याय ग्रािीि ज्योलत योजना, स्जसिें पहले की राजीव िांधी ववद्युतीकरि योजना भी शालिल है, स्जसे अब दीनदयाल उपाध्याय ग्रािीि ज्योलत योजना िें ववललयत कर ददया िया है का कुल पररव्यय 75,893 करोड़ रुपया है। इससे ग्रािीि उप पारेर्ि और ववतरि प्रिाली को ससक्त और उच्चीकृत दकया जाएिा, तादक अववद्युतीकृत आवासों को वबजली दी जा सके और ग्रािीि के्षत्रों िें वबजली की बेहतर ििुवत्ता प्रदान की जा सके। देश िें ग्रािीि घरों को वबजली देने के कायग िें अच्छी प्रिलत हो रही है अतः अब लिभि 8,000 जनििना ग्राि ववद्युतीकृत होने के ललए शरे् हैं और इस कायग को ितं्रालय के थतर पर और प्रधानितं्री के कायागलय के थतर पर लनयलित रप से िानीटर दकया जा रहा है। िझेु प रा ववश्वास है दक अिले छः िाह िें देश के शरे् सभी अववद्युतीकृत िांव भी ववद्युतीकृत हो जाएंिे। बहुत-बहुत धन्यवाद। अब हि प्रश्न-उत्तर सत्र शरु कर सकते हैं।

    - सचंालक

    - बहुत-बहुत धन्यवाद। अब हि प्रश्न-उत्तर सत्र शरु करेंिे। कोई भी व्यवक्त यदद प्रश्न प छना चाहता है तो वह अपने टच टोन टेलीफोन पर श’्श ्और श1्श ्को दबाएं। यदद आप प्रश्न की लाइन से अपने आपको हटाना चाहें तो आप श’्श ्और श2्श ् को दबाएं। प्रलतभालियों से अनरुोध है दक वे प्रश्न प छते सिय हेंडसेट का प्रयोि करें।

    - हि अपना पहला प्रश्न श्री हवर्गत तोशनीवाल, आईसीआईसीआई लसक्योररटीज की पवंक्त स ेशरु करेंिे। कृपया प्रश्न प छें ।

    - श्री हवर्गत तोशनीवाल, आईसीआईसीआई लसक्योररटीज

  • - सर निथते। िैंने अभी पनुगिदठत पररसपंवत्तयों की श्रिेी से कुछ सखं्या खो दी है अतः कृपया बताएं दक कुछ सिय बाद िानक पररसपंवत्तयों को दकस प्रकार पनुः उच्चीकृत दकया जा रहा है। क्या आप इस भाि को दोहरा सकते हैं?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - जी हां, ददनांक 30-09-2016 को पनुिगदठत पररसपंवत्तयां 29,898 करोड़ रुपए की हैं, स्जनिें स े15,981 करोड़ रुपए , लिभि 53 प्रलतशत पहले ही शरु कर दी िई हैं और उन्हें उच्चीकृत दकया जाएिा। 6,761 करोड़ रुपए को अिली छिाही िें िानक थतर तक उच्चीकृत दकया जाएिा। 7,346 करोड़ रुपए को अिले ववत्त वर्ग 2017-18 िें िानक थतर तक उच्चीकृत दकया जाएिा और 1,874 करोड़ रुपए को ववत्त वर्ग 2018-19 िें िानक थतर तक उच्चीकृत दकया जाएिा।

    - श्री हवर्गत तोशनीवाल, आईसीआईसीआई लसक्योररटीज

    - ठीक है सर। बहुत-बहुत धन्यवाद।

    सचंालक

    - अब हि अपना अिला प्रश्न सशु्री थनेह िित्रा, शभुकि बैंचर की पवंक्त से प छेंिे।

    - सशु्री थनेह िित्रा, शभुकि बैंचर

    - हैलो सर, आज की तारीख तक दकतने दडथकाि बांड हिें प्राप्त हो िए हैं?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - यह प्रीपेड है, राज्यों ने आज की तारीख तक पीएफसी को 21,300 करोड़ रुपए का प्रीपेड कर ददया है, लेदकन हिने बांड नहीं ललए हैं, यह नकद रालश है, जो हिने प्राप्त की है।

    - सशु्री थनेह िित्रा, शभुकि बैंचर

    - ठीक है। िेरा द सरा प्रश्न इस सबंधं िें है दक आप हिारी ऋि पसु्थतका िें सवंवृि कहां देखत ेहैं?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - भारत सरकार ने वर्ग 2022 तक नवीकरिीय ऊजाग क्षिता िें 1,75,000 िेिावाट जोड़ने का लक्ष्य रखा है, स्जसके ललए 8 लाख करोड़ रुपए के लनवेश की आवश्यकता है। अतः हि नई नवीकरिीय पररयोजनाओ ं के ववत्त -पोर्ि पर उत्साह स े कायग कर रहे हैं इसके अलावा हि अपने पारेर्ि और

  • ववतरि प्रोफाइल की पनुः ववत्त-व्यवथिा करने के ललए राज्यों के साि कायग कर रहे हैं, स्जसके सबंधं िें बैंकों या अन्य उधारदाताओ ंद्वारा पहले ही ववत्त-व्यवथिा कर दी िई है। हि सालियों के साि ववत्त पोर्ि की योजना पर भी कायग कर रहे हैं, जो एकीकृत ववद्यतु ववकास योजना और दीनदयाल उपाध्याय ग्रािीि ज्योलत योजना का भाि है।

    - सशु्री थनेह िित्रा, शभुकि बैंचर

    - क्या आप कोई ऐसी सखं्या बता पाएंिे दक ववत्त वर्ग 2017-18 िें दकतनी सवंवृि होिी?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - भववष्य के बारे िें कुछ बता पाना कदठन होिा, लेदकन काफी सभंावनाएं हैं और हि उन सभी सभंावनाओ ंका पता लिाने का प्रयास कर रहे हैं और हि इसिें काफी सफल भी हुए हैं।

    - सशु्री थनेह िित्रा, शभुकि बैंचर

    - क्या पररसपंवत्त की ििुवत्ता के िािले िें भी कुछ है और क्या पररसपंवत्त की ििुवत्ता के िािल ेिें कोई जोस्खि है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - पररसपंवत्तयों की ििुवत्ता के िािले िें सधुार हो रहा है, क्योंदक इस लतिाही के दौरान कोई एनपीए नहीं है और हि सथंिावपत पररयोजनाओ ंतिा भारी दबाब वाली पररयोजनाओ ंको पनुः शरु करने के ललए राज्यों की सहायता से लनष्ठाप वगक प्रयास कर रहे हैं। लेदकन इस अवथिा िें िैं आपको कुछ नहीं बता पाऊंिा, लेदकन पररयोजना ववशेर् के सबंधं िें कुछ सथंिावपत पररयोजनाओ ंको पनुः शरु करने के ललए हि राज्य सरकारों के साि कायग कर रहे हैं।

    - सशु्री थनेह िित्रा, शभुकि बैंचर

    - ठीक है। कृपया िास्जगन के सबंधं िें बताए?ं

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - िास्जगन के सबंधं िें हिारा ववथतार पहले ही बहुत अच्छा है, जो 3.4 प्रलतशत है और एनआईएिवी

    4.9 प्रलतशत है इसललए हि अच्छे िास्जगन पर कायग कर रहे हैं।

    - सशु्री थनेह िित्रा, शभुकि बैंचर

  • - और पररसपंवत्तयों पर आपकी प्रालप्तयों के सबंधं िें िाध्यलिक दृविकोंि क्या है और इस्क्वटी / लनबल ि ल्य पर आपने क्या वापसी बनाए रखी है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - भववष्य के बारे िें इस सबंधं िें हि कुछ नहीं कह सकते हैं। हिने 30 लसतबंर तक बहुत अच्छा कायग दकया है, स्जससे हिें वापसी के रप िें 3.06 प्रलतशत और औसत लनबल ि ल्य पर वापसी के रप िें 19.61 प्रलतशत की प्रालप्त हुई है।

    - सशु्री थनेह िित्रा, शभुकि बैंचर

    - ठीक है, कृपया इसे बनाए रखें। धन्यवाद।

    - सचंालक

    - अब हि अपना अिला प्रश्न श्री अवपगत िालवीय, ररलाइंस लाइफ इंश्योरेंस की पवंक्त से प छेंि।े कृया प्रश्न प छें?

    - श्री अवपगत िालवीय, ररलाइंस लाइफ इंश्योरेंस

    - िहोदय, िेरा प्रश्न इस बांड कायगक्रि के बारे िें है, आपने बताया है दक आपको पहली छिाही िें लिभि 39000 करोड़ रुपए पहले ही प्राप्त हो िए हैं, तो कृपया बताएं दक द सरी छिाही के ललए क्या योजना है और क्या आप इस 39,000 करोड़ रुपए के दीघगकाललक और अल्पकाललक उधार को अलि-अलि ववभास्जत करके बता पाएंिे?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - वर्ग की शेर् अवलध के ललए हिारा उधार लेने का कायगक्रि इस बात पर लनभगर करता है दक क्या हिें य डीएबाई योजना के अधीन राज्य दडसकािा ं स े लनलध प्राप्त हो रही है, क्योंदक िहाराष्ट्र जैस े कुछ राज्यों ने य डीएबाई को जॉइन कर ललया है और अभी तक उन्होंने ऋि की वापसी के बारे िें कुछ नहीं कहा है। अतः बाजार से धन जुटाना है और उसके पश्चात राज्य सरकारों द्वारा ऋि को ललया जाना है। हिने तलिलनाडु से सनुा है दक वे भी य डीएबाई को अपनाना चाहेंिे। इसललए यह इस बात पर लनभगर करता है दक क्या हिें य डीएबाई से धन प्राप्त हो रहा है। तदनसुार हि यह योजना बनाएंिे दक हिें दीघगकाललक उधार लेना है या अल्पकाललक उधार लनेा है। यदद हिें यह जानकारी लिल जाती है दक दडसकाि य डीएबाई के अधीन पहले ऋि देते हैं, तो हि उस हद तक सीपी के ललए कायग करेंि,े तादक जसै े

  • ही धन आता है, हि सीपी को प वग अदायिी (प्री-पे) कर देंिे। यदद वे य डीएबाई के ललए बाजार िें नही ंआ रहे हैं तो हि दीघगकाललक उधार लेने के बारे िें सोचेंिे।

    - श्री अवपगत िालवीय, ररलाइंस लाइफ इंश्योरेंस

    - ठीक है। िेरा प्रश्न है दक यदद य डीएबाई कायग नहीं करता है तो उधार की रकि क्या हो सकती है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - शेर् अवलध के ललए अनिुालनत उधार लिभि 20 करोड़ रुपए या 25 करोड़ रुपए हो सकता है।

    - श्री अवपगत िालवीय, ररलाइंस लाइफ इंश्योरेंस

    - िहोदय क्या आप अब तक पहली छिाही के उधार के ववभाजन के बारे िें भी बता सकते हैं दक इसिें दकतना दीघगकाललक है और दकतना अल्पकाललक?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - हिने लिभि 19 हजार करोड़ रुपए के बांड उधार ललए हैं और उसके पश्चात सीपी िें 20 हजार करोड़ रुपए लिाए हैं।

    - श्री अवपगत िालवीय, ररलाइंस लाइफ इंश्योरेंस

    - ठीक है, धन्यवाद सर।

    सचंालक

    - अब हि अपना अिला प्रश्न श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड की पवंक्त से प छेंिे। कृया प्रश्न प छें?

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

    - हाय सर। सबसे पहले क्या आप इस बात पर प्रकाश डाल सकते हैं दक इस सिय सथंिावपत पररयोजनाओ ंके बकाया की िात्रा क्या है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

  • - पनुिगठन के रप िें हि कह सकते हैं दक लिभि 2-3 पररयोजनाएं हो सकती हैं, लेदकन हि उन्हें पनुः चाल करने के सबंधं िें कायग कर रहे हैं।

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

    - इसकी िात्रा क्या होिी सर?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - लिभि 20 ववललयन रुपए ।

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

    - ठीक है। शेर् धनरालश हिारे प्रोफाइल िें कायगरत है, क्या ऐसा ही है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - नहीं। या तो यह लनिागिाधीन है या इसने पहले ही कायग करना शरु कर ददया है।

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

    - और इस सिय लनिागिाधीन अनपुात क्या होिा?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - पनुिगदठत पररसपंवत्तयों के अधीन लिभि 29,898 करोड़ रुपए है, इसिें से लनिागिाधीन का अनपुात 16 पररयोजनाओ ंिें से 8 पररयोजनाएं हैं।

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

    - ठीक है, बहुत अच्छा सर। इसके बाद नवीकरिीय ऊजाग के सबंधं िें कुछ प्रकाश डालने की कृपा करें? आपने कहा िा दक आप आकर्गक सवंवृि के भाि िें कि दरों का प्रथताव दे रहे हैं। िैं केवल यह सिझना चाह ंिा दक वे दरें क्या होंिी, स्जनका आप इस सबंधं िें प्रथताव दे रहे हैं?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - 9.75 प्रलतशत स े11 प्रलतशत तक, जो उधारकतागओ ंकी दर पर लनभगर करता है।

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

  • - द सरा प्रश्न यह है दक आपने कुछ धनरालश थवीकृत कर दी है, क्या आप इसका वववरि दे सकते हैं दक इस सिय नवीकरिीय ऊजाग के ललए दकतनी धनरालश दी जाएिी?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - नहीं, यह कदठन होिा।

    नहीं, लेदकन सभी बातें ववद्युत उत्पादन के अधीन विीकृत की िई हैं। हिने इसे लनवेशक प्रथततुीकरि के अधीन पषृ्ठ सखं्या 12 पर पहले ही वबेसाइट िें डाल ददया है। जहां हिने ववद्युत उत्पादन के सबंधं िें लिभि 126 हजार करोड़ रुपए का उल्लेख दकया है। इसललए इसिें नवीकरिीय ऊजाग के सबंधं िें दी जाने वाली थवीकृलत भी शालिल है, स्जसिें से लिभि 20 हजार करोड़ रुपए पारेर्ि के ललए और लिभि 11 हजार करोड़ रुपए ववतरि आदद के ललए हैं।

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

    - और ववद्युत उत्पादन के सबंधं िें नवीरकिीय ऊजाग के, बाल पाकग के ललए दकतना होिा?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - हो सकता है दक बहुत कि, हो सकता है 5 हजार करोड़ रुपए होंिे क्योंदक पारंपररक रप स ेहिने अलधक बल ििगल पररसपंवत्तयों पर ददया है, इसललए बाकी लिभि 5 हजार करोड़ रुपए हो सकते हैं।

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

    - और िैं यह भी सिझना चाहता ह ं दक सिग्र पोटगफोललयो िें कोयले की कीित क्या होिी? आप इसे वतगिान पयागवरि की स्थिलत िें कैसे देखते हैं?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - आपका प्रश्न का आशय क्या है? क्या आप पोटगफोललयो पर प्रभाव के बारे िें जानना चाहते हैं।

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

    - कोयले की कीितों िें आपने हाल ही िें जो हलचल देखी है, क्या आप उसिें पोटगफोललयो के सबंधं िें थवतः कोई प्रयास दकया है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

  • - हालांदक स्थिलतयां बेहतर हो रही हैं, क्योंदक अब अलधक कोयला उपलब्ध है, जो सयंतं्र न्य न पीएलएफ पर कायग कर रहे िे, अब पीएलएफ िें सधुार हो रहा है और कोल इंदडया प्रचालकों से कह रहा है दक वे अलधक कोयला उठाए,ं इसललए कोयले की उपलब्धता िें सधुार हुआ है और आयात घटा है तिा ववद्युत ितं्रालय भी यह प्रयास कर रहा है दक हि अपने कोयले के आयात को कि करें क्योंदक कोल इंदडया के पास बहुत कोयला उपलब्ध है। राज्यों की सभी ववद्युत उत्पादन कंपलनयों से कहा जा रहा है दक वे कोल इंदडया से स्अक कोयला उठाएं।

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

    - सर, अलंति प्रश्न िैं थवीकृलत प ल की भावना के बारे िें प छना चाहता ह ं, जो आज हिारे पास है। हि अिले छः िाह िें दकतना सवंवतरि कर सकें ि,े जो हिें आज ददखाई दे रहा है दक अिले छः िाह िें इसका दकतना सवंवतरि होिा?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - बाकी थवीकृलतयों के 1,68,000 करोड़ रुपए िें स ेस्जन िजं ररयों के सबंधं िें दथतावेज लनष्पाददत दकए िए हैं और सवंवतरि शरु हो िया है, वह 71 हजार करोड़ रुपए का है और स्जन िजं ररयों के सबंधं िें दथतावेज लनष्पाददत कर ददए िए हैं लेदकन सवंवतरि शरु नहीं हुआ है, वह लिभि 20 हजार करोड़ रुपए का है। इससे िाचग, 2017 तक काफी सवंवतरि दकए जाने की सभंावना है।

    - श्री धवल िाडा, सुदंरि म्य चुअल फंड

    - ठीक है सर, धन्यवाद।

    - सचंालक

    - अब हि अपना अिला प्रश्न श्री कुनाल शाह, एडेलववश लसक्योररटीज की पवंक्त से प छेंिे। कृपया प्रश्न प छें?

    - श्री प्रखर, एडेलववश लसक्योररटीज

    - हाय सर, एडेलववश से िैं प्रखर बोल रहा ह ं। सर, सघंटन के प्रावधान के सबंधं िें िेरे दो प्रश्न हैं। क्या आप यह बता पाएंिे दक इस लतिाही के ललए एनपीएल का प्रावधान क्या है और िानक पररसपवंत्तयों का प्रावधान क्या है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

  • - िानक पररसपंवत्तयों के अनसुार आकस्थिक लनलध का प्रावधान 645 करोड़ रुपए है और पनुिगदठत िानक पररसपंवत्तयों के अनसुार आकस्थिक लनलध का प्रावधान 1159 करोड़ रुपए है। ऋि पररसपंवत्तयों के ललए ववलशि प्रावधान 1,879 करोड़ रुपए का है और वस ल न दकए जा सकने योग्य एव ंसदंदग्ध ऋिों के ललए आरस्क्षत लनलध का प्रावधान 2,768 करोड़ रुपए है, इस प्रकार कुल धनरालश 6,451 करोड़ रुपए है।

    - श्री प्रखर, एडेलववश लसक्योररटीज

    - सर, ववृि का प्रावधान क्या है? क्या आप इसका वववरि दे पाएंिे।

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - वपछली लतिाही की ववृि या वपछले वर्ग की ववृि।

    - श्री प्रखर, एडेलववश लसक्योररटीज

    - वपछली लतिाही लाभप्रद होिी।

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - वपछली लतिाही की ववृि लिभि 300 करोड़ रुपए है, आकस्थिक एनपी के ललए 313 करोड़ रुपए का प्रावधान है, िानक पररसपंवत्त के अनसुार आकस्थिक लनलध का प्रावधान 65 करोड़ रुपए है क्योंदक हिें आरबीआई के िापदंडों के अनसुार प्रावधान के सबंधं िें ववृि करनी है और उसके बाद हि 78 करोड़ रुपए की पनुिगदठत पररसपंवत्तयों के सबंधं िें आकस्थिक लनलध के प्रावधान को बदल ददया है, लनवेश के ि ल्य िें लिरावट का प्रावधान 0.08 करोड़ रुपया है। इस प्रकार कुल लनबल ववृि 300 करोड़ रुपया है।

    - श्री प्रखर, एडेलववश लसक्योररटीज

    - सर, यह 313 करोड़ रुपए एक ववर्ि रालश है, जो आपने कही है, क्योंदक कुछ अन्य कारकों के ललए एनपीए का प्रावधान अलधक है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - नहीं, यह प्रलतशतता िें ववृि के कारि है, क्योंदक जहांकहीं यह 18 िहीने िें प री हो रही है, वहां हिने प्रावधान िें 10 प्रलतशत से 30 प्रलतशत तक की ववृि की है, 3 वर्ग के बाद हिें इसिें 50 प्रलतशत की ववृि करनी होिी। ऐसा केवल नए एनपीए को जोड़ने के कारि ही नहीं दकया िया है, अवपत ुऐसी पनुगिदठत पररसपंवत्तयों के कारि दकया िया है, जो दो वर्ग िें प रे हो िए हैं और जो पहले ही चाल कर

  • ददए िए हैं। इसकी प्रलतक ल रकि लिभि 78 करोड़ रुपया है और िानक पररसपंवत्तयों के अनसुार आकस्थिक लनलध का प्रावधान लिभि 65 करोड़ रुपया है, जो आरबीआई के ददशा-लनदेशों के अनसुार बढ़ िया है और हिें अब 0.40 की ओर जाना होिा। जहातंक, 31 िाचग का सबंिं है, हिें लिभि 0.35 तक जाना होिा। इस प्रकार प्रलतिाह हि आनपुालतक प्रावधान कर रहे हैं, इसललए यह 65 करोड़ रुपए तक चला िया है और कुल ववृि की रकि 300 करोड़ रुपया है।

    - श्री प्रखर, एडेलववश लसक्योररटीज

    - ठीक है सर, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। इस पनुिगदठत पसु्थतका पर कोई नया पनुिगठन नहीं िा, लेदकन पनुिगदठत पसु्थतका िें 300 ववललयन ववर्िता से लिभि 335 ववललयन पनुिगदठत पसु्थतका िें ववृि हुई। यह काफी हद तक अलतररक्त पनुिगदठत पसु्थतका िें अलतररक्त प्रकटन के कारि हुई है।

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - पनुिगदठत पसु्थतका िें ववृि के दो कारि हो सकते हैं। पहला यदद पररयोजना पहले से ही पनुिगदठत है और हिने इस लतिाही िें अलतररक्त सवंवतरि दकया है, तो पररयोजना की पररसपंवत्त का आकार थवतः बढ़ जाएिा और उसके बाद यह प्रावधान भी बढ़ जाएिा। द सरा हिने इन सभी पररसपंवत्तयों पर इस वर्ग 4.25 प्रलतशत की दर से पसु्थतका प्रावधान दकया है। इसललए ये दो कारि हैं, स्जनसे पनुिगदठत पसु्थतका िें ववृि होिी।

    - श्री प्रखर, एडेलववश लसक्योररटीज

    - इस प्रकार इस लतिाही िें हिने जो अलतररक्त पनुिगठन दकया है वह अलतररक्त सवंवतरि के रप िें है, जो हिने पनुिगदठत ऋि के सबंधं िें दकया िा। इनिें से दकतने प्रचालन की ददशा िें कायग कर रहे हैं?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - यदद आपके पास सपंवत्त ववशेर् के सबंधं िें कोई प्रश्न है, तो िैं आपको बता सकता ह ं।

    - श्री प्रखर, एडेलववश लसक्योररटीज

    - नहीं सर, िैं सािान्यतया यह जानना चाहता िा दक इसका अनपुात क्या है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

  • - पनुिगदठत ऋि िें ववत्त वर्ग 2016-17 की पहली लतिाही के दौरान 6.01 करोड़ रुपए का प्रावधान अलतररक्त सवंवतरि के ललए दकया िया है।

    - श्री प्रखर, एडेलववश लसक्योररटीज

    - सर, अब एक अलंति प्रश्न। उत्पादन के रप िें हिने प रे उत्पादन के दौरान कुछ दबाब देखा है और यह हिारे िास्जगन पर भी ददखाई दे रहा है। यदद सभंव हो तो क्या िैं बकु उत्पादन और ववृि उत्पादन देख सकता ह ं?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - पहली लतिाही िें उत्पादन 11.94 प्रलतशत है और द सरी लतिाही िें 11.76 प्रलतशत, इस प्रकार यह कि हो िया है। यह आकंड़ा लनवेशक प्रथततुीकरि िें वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

    - श्री प्रखर, एडेलववश लसक्योररटीज

    - सर, क्या यह काफी हद तक य डीएबाई के अधीन या दकसी अन्य के अधीन वापसी के कारि है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - एक 21,300 करोड़ रुपए की वापसी के कारि है, क्योंदक य डीएबाई और ववद्युत उत्पादन कंपनी हिसे दर कि करने को कह रही हैं। क्योंदक य डीएबाई योजना बाद वे यह िहस स करते हैं दक ववतरि कंपलनयों का जोस्खि सभी ववद्युत उत्पादन कंपलनयों के जोस्खि से कि होिा। इसललए वे दरों िें किी के बारे िें भी कह रहे हैं, स्जससे पररयोजना चाल की जाती हैं। हिने भी उन स्थिलतयों िें ररवटे लाि कर ददया है, स्जनिें वपछले वर्ग पररयोजनाएं चाल की िई िीं, इसललए वपछल ेवर्ग यह वर्ग की शरुआत िी और अब कुछ अन्य पररयोजनाओ ंको भी वपछले वर्ग का लाभ ददया िया है, उनका भी इस ववत्त वर्ग पर प्रभाव पड़ रहा है।

    - श्री प्रखर, एडेलववश लसक्योररटीज

    - ठीक है सर, बहुत-बहुत धन्यवाद।

    सचंालक

    - अब हि अपना अिला प्रश्न श्री प्रफुल कुिार, एिएसडी पाटगनर की पवंक्त से प छेंिे। कृपया प्रश्न प छें?

  • - श्री प्रफुल कुिार, एिएसडी पाटगनर

    - निथते सर और प्रश्न प छने का अवसर देने के ललए धन्यवाद। सर पुनिगदठत पथुतक का कौन-सा भाि वह पीपीए नहीं होिा, स्जस पर अभी हथताक्षर दकए जाने हैं। हो सकता है दक वह जैसा आपने बताया लेनको इंदडया बल्स जैसा कोई नाि हो सकता है। सर पनुिगदठत पथुतक का कौन-सा भाि आज पीपीए नहीं है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - प्राइवेट के्षत्र के अधीन 13 पनुिगदठत खातों िें स ेपांच खातों िें पीपीए पर अभी हथताक्षर दकए जाने हैं।

    - श्री प्रफुल कुिार, एिएसडी पाटगनर

    - कृपया इन पर हथताक्षर करवाएं और पनुिगदठत खातां के रप िें हिने यह िान ललया है दक क्या इसिें कोई ववलबं है? हि यह जानते हैं दक आपको इस बात की जानकारी होिी, उनके ललए ववत्त व्यवथिा की जाए और क्योंदक ये वाथतववक पररयोजनाएं हैं वे चाल हो जाएंिी और ऐसी सभी पररसपंवत्तयों पर ब्याज की आय अस्जगत होने लिेिी, क्या यह सही है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - जी हां।

    - सचंालक

    - अब हि अपना अिला प्रश्न श्री सिीर वबश,े िेक्वाइरी की पवंक्त से प छेंिे। कृपया प्रश्न प छें?

    - श्री सिीर वबश,े िेक्वाइरी

    - हलो सर, प्रश्न प छने का अवसर देने के ललए धन्यवाद। इस लतिाही के दौरान पनुिगदठत पथुतक की दकतनी धनरालश को उच्चीकृत दकया िया है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - लिभि 3,350 करोड़ रुपए ।

    - श्री सिीर वबश,े िेक्वाइरी

  • - ठीक है, और हि यह कब कहते हैं दक द सरी छिाही के ललए दकतनी रकि उच्चीकृत की िई है और ववत्त वर्ग 2018 िें दकतनी रकि उच्चीकृत की जाएिी? ये ि लतः वे पररयोजनाएं हैं, जो चाल की जा रही हैं।

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - पररयोजना के पनुिगठन या चाल होने की तारीख से, जो भी बाद िें हो, से दो वर्ग की शतग है। इसललए इस शतग के आधार पर इसे उच्चीकृत दकया जाएिा।

    - श्री सिीर वबश,े िेक्वाइरी

    - ठीक है, काफी उलचत है। धन्यवाद सर ।

    - सचंालक

    - अब हि अपना अिला प्रश्न सशु्री िनीर्ा पोरवाल, टोरस म्यचुुअल फंड की पवंक्त से प छेंिे। कृपया प्रश्न प छें?

    - सशु्री िनीर्ा पोरवाल, टोरस म्यचुुअल फंड

    - निथते सर, प्रश्नों के क्रि िें एक छोटा प्रश्न यह है, जो पहले भी प छा िया िा दक पनुिगदठत उच्चीकरि की ददशा िें ऐसा क्या है, जो उस सिय हिें ववश्वास ददलाता है, जब हि पनुिगदठत उच्चीकरि की ददशा िें आिे बढ़ते हैं, इसललए चाल वर्ग ही इसका आधार होता है, जैसा आपने कहा िा दक िेरा आशय है दो वर्ग प रे होना। इसललए दो वर्ग प रे होने की तारीख ही इसका आधार ददया िया है, क्या यह सही है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - जी हा,ं पनुिगठन की तारीख से।

    - सशु्री िनीर्ा पोरवाल, टोरस म्यचुुअल फंड

    - देखने िें ऐसा आया है दक ये प्रचालन का वह तरीका नहीं है, स्जसे हि सोचते हैं। क्या यह उस जैसा या . . . . . . .का अवसर है?

  • - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - उच्चीकृत दोनों पररयोजनाए ंप्रचालन पररसपंवत्तयां हैं। एक पररसपंवत्त िें पररसपंवत्त को कोयले की सिथया है और वह सरकारी कंपनी की पररसपंवत्त है, इसललए हिने इस पररयोजना के चाल होने के बाद प्रचालन के दो वर्ग के अदंर इसका पनुिगठन कर ददया है। इसललए कोयले की सिथया अब नहीं है और हिने दो वर्ग के बाद इसका उच्चीकरि कर ददया है और अब इसिें कोई िदु्दा नहीं है। द सरा िािला प्राइवेट के्षत्र के उधारकताग का है। उन्होंने पररयोजनाओ ंको पहले ही चाल कर ददया है, इसललए दो वर्ग बाद हिने उनका उच्चीकरि कर ददया है।

    - सशु्री िनीर्ा पोरवाल, टोरस म्यचुुअल फंड

    - अतः यह लिभि सलुनस्श्चत है दक बताई िई इन सखं्याओ ं के बारे िें आिे अध्ययन दकया जाएिा।

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - जी हा,ं इसीललए हिने दो वर्ग या चाल होना, जो भी बाद िें हो कहा िा।

    - सशु्री िनीर्ा पोरवाल, टोरस म्यचुुअल फंड

    - सर, हि यह भी जानना चाहते हैं दक क्या पनुिगठन के ललए कोई कायग दकया जा रहा है?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - िेरी जानकारी के अनसुार हिें ऐसा कोई प्रथताव प्राप्त नहीं हुआ है।

    - सशु्री िनीर्ा पोरवाल, टोरस म्यचुुअल फंड

    - सर, य डीएबाई का उल्लखे करत े सिय आपने कहा िा दक य डीएबाई स ेआपके तलुन-पत्र िें वाथतववक किी आई है और आप नये उत्पादों के सबंधं िें ववचार कर रहे हैं, इसललए आपको अपनी पथुतक िें सवंवृि करने के ललए य डीएबाई िें थिान अलभलनधागररत दकया है। इसललए क्या आप इसे िोड़ा ववथतार से बता सकते हैं दक ये नए उत्पाद दकस प्रकार के हैं, क्या ये केवल नवीकरिीय हैं या यह कुछ अन्य प्रकार के हैं, स्जनके सबंधं िें हि उद्यि कर रहे हैं।

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

  • - राज्य ववद्युत य दटललदटयों का पनुः ववत्त पोर्ि-पारेर्ि, ववतरि पोटग फोललयो और कुछ अच्छे राज्य ववद्युत य दटललदटयों के कुछ नये उत्पाद।

    - सशु्री िनीर्ा पोरवाल, टोरस म्यचुुअल फंड

    - इसललए ि ल रप िें ये नये उत्पाद पारेर्ि से सबंलंधत हैं।

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - जी हा,ं पारेर्ि िें भी और बड़ी पारेर्ि पररयोजनाओ ंिें भी प्रलतयोलिता के ललए हि 25 आधार वबदंओु ंपर कि ब्याज दर का प्रथताव दे रहे हैं, स्जन्हें प्राप्त करने के ललए आप सािान्यतः कभी भी प्रयोि िें नहीं लाते हैं, लेदकन अब हि नई पररयोजनाओ ंको प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

    - सशु्री िनीर्ा पोरवाल, टोरस म्यचुुअल फंड

    - ये दीघगकाललक पररयोजनाए ंहैं या हि छोटी पररयोजनाओ ंिें भी उद्यि कर रहे हैं?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - या तो ये बड़ी पररयोजनाओ ं के सदुृढ़ीकरि की प्रिाली हैं या ये बड़ी ववद्युत उत्पादन पररयोजनाओ ंकी लनकास प्रिाली हैं, इसललए इन पररयोजनाओ ंका ि ल्य 1000 करोड़ रुपए या 1000 करोड़ रुपए से अलधक या ऐसा ही कुछ है।

    - सशु्री िनीर्ा पोरवाल, टोरस म्यचुुअल फंड

    - ठीक है सर, यह बड़ी बात है और सर क्या ओएफएस को प्राप्त करने की कोई योजना है, जैसा दक सनुने िें आ रहा है. . . . . .?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - वाथतव िें आपको इस ेभारत सरकार से प छना चादहए, हि ओएफएस को पनुः प्राप्त करने के बारे िें कुछ नहीं कह सकते हैं।

    - सशु्री िनीर्ा पोरवाल, टोरस म्यचुुअल फंड

    - ठीक है सर। धन्यवाद। िैं बस इतना ही प छना चाहती ह ं। ऑल द बेथट।

    - सचंालक

  • - अब हि अपना अिला प्रश्न श्री िनीर् शकु्ला, डच बैंक की पवंक्त से प छेंिे। कृपया प्रश्न प छें?

    - श्री िनीर् शकु्ला, डच बैंक

    - सभी को निथत ेऔर अवसर देने के ललए आपको धन्यवाद। पहला प्रश्न पनुिगदठत पथुतकों के सबंधं िें है, आपने 29 हजार ववर्ि पथुतकों के सबंधं िें कहा िा, 16 हजार ववर्ि पथुतकें चाल हैं और उन्हें उच्चीकृत दकया जाएिा। कृपया बताए ंदक शेर् 13 हजार ववर्ि पथुतकों की स्थिलत क्या है? क्या इस प्रकार का कोई जोस्खि है दक इनिें से कुछ एनपीएल िें चली जाएंिी?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - ववत्त वर्ग 2016-17 की द सरी छिाही िें 11,623 करोड़ रुपए जारी दकए जाने की सभंावना है और 2,294 करोड़ रुपए वर्ग 2017-18 िें जारी दकए जाने की सभंावना है।

    - श्री िनीर् शकु्ला, डच बैंक

    - इसललए इसे जारी दकए जाने की तारीख से दो वर्ग तक आपको यह अलधकार है दक आप इस ेउच्चीकृत करेंिे।

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - पनुिगठन की तारीख से 2 वर्ग।

    - श्री िनीर् शकु्ला, डच बैंक

    - िेरा आशय है दक क्या ये प्रलतष्ठान अपनी देयताओ ंको वतगिान िें दकथतों िें प रा कर रहा है या ऐसा दकए वबना आप उनका उच्चीकरि कर सकते हैं? िेरे कहने का तात्पयग यह है दक क्या उनसे कोई दकथत देय है, स्जसे वे नकद रप िें अदा कर रहे हैं?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - यदद यह प्रचालनाधीन पररयोजना है और इसका चाल होना लनस्श्चत है, तो इसको वाथतव िें चाल दकया जाएिा। इसललए आईडीसी या तो इस्क्वटी से या ऋि से आएिा, इसललए तदनसुार इसे सबंलंधत उधारदाता, अन्य उधारदाता द्वारा या इस्क्वटी से प रा दकया जाएिा।

    - श्री िनीर् शकु्ला, डच बैंक

  • - इसललए ि ल रप िें भले ही इसे चाल कर ददया िया हो और ऋि प रा नहीं दकया िया हो, दफर भी लसिांततः इसे उच्चीकृत दकया जाएिा।

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - नहीं, लेदकन जैसे सीएिडी साहब ने कहा है, उन्होंने ववत्त वर्ग 2016-17 और ववत्त वर्ग 2017-18 के बारे िें बात की है और दोनों शेर्ों के बारे िें बात की है, स्जसिें 11,000 और 2000 के बारे िें बताया है। उन्होंने द सरी छिाही और उसके बाद ववत्त वर्ग 2017-18 िें चाल दकए जाने के बारे िें कहा है, इसका आशय यह है दक ये पररयोजनाएं केबल लनिागिाधीन हैं और इन्हें चाल नहीं दकया िया है, इसीललए उन्होंने चाल दकए जाने की बात कही है और उन्होंने चाल दकया िया शब्दों का प्रयोि नहीं दकया है। इसललए हिें आशा है दक ये पररयोजनाएं ववत्त वर्ग 2016-17 की द सरी छिाही तक या ववत्त वर्ग 2017-18 िें शरु कर दी जाएंिी, इसललए इनका उच्चीकरि दकया जाएिा।

    - श्री िनीर् शकु्ला, डच बैंक

    - जी सर, इसे करवाएं। द सरी बात यह है दक िाचग 2017 िें ररजवग बैंक के साि दकए जाने वाले आपके सिझौता ज्ञापन के अनसुार आपको एनपीएल िें चार िाह और लिेंि।े कोई अन्य अनिुान, स्जसके आधार पर यह कहा जा सकता है दक इस शब्द का तात्पयग आज की तारीख तक एनपीएल िें पररवधगन करना है, यदद आप आज से चार िहीने और लिाते हैं, तो एनपीएल की सखं्या क्या होिी?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

    - भारतीय ररजवग बैंक स ेइस सबंधं िें पहले ही थपिीकरि प्राप्त दकया जा चकुा है दक हि यह कायागन्वयन योजना प्रथततु कर रहे हैं दक हि 180 ददनों को घटाकर 90 ददन कैसे कर सकते हैं। वपछल ेवर्ग हिने 150 ददन दशागए िे, हालांदक हिने 31 िाचग, 2016 को इस ेप रा कर ददया िा और एक के लसवाए इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

    - श्री िनीर् शकु्ला, डच बैंक

    - ठीक है सर, अन्य बातें य डीएबाई िें हैं, आपने अपने 31 हजार करोड़ रुपए के ऋि के यबारे िें कहा है, स्जसके सबंधं िें राज्यों ने सिझौता ज्ञापन पर पहले ही हथताक्षर कर ददए हैं, स्जसिें से आपको 21 हजार करोड़ रुपए प्राप्त हो िए हैं। शेर् 10 हजार करोड़ रुपए की ववर्ि रालश आपको उन राज्यों स ेइस वर्ग प्राप्त हो जानी चादहए, स्जन्होंने सिझौता ज्ञापन पर पहले ही हथताक्षर कर ददए हैं?

    - प्रबधंकविग की टीि का सदथय

  • - कुछ राज्यों के सबंधं िें य डीएबाई की वापसी का विीकरि ऐसा िा दक वे ब्याज दरों के आधार पर आिे बढ़ते। इसललए यदद पीएफसी की ब्याज की दर अलधक हो तो उन्हें िझेु 100 प्रलतशत भी अदा करना होिा, यदद ब्याज की दर कि हो तो उन्हें िझेु कुछ अदा नहीं करना होिा। वे कुछ अन्य सथंिाओ ंको अदायिी करेंिे। इसललए इसी के आधार पर हिें लिभि 21,300 करोड़ रुपए प्राप्त हो िए हैं और 10 हजार करोड़ रुपए प्राप्त हो भी हो सकते हैं या नहीं भी।

    - श्री िनीर् शकु्ला, डच