Transcript

१७ जनवरी २०१९

इन्डियन खेल प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय पर सीबीआई का छापा।

बृहष्पतिवार की शाम भ्रष्टाचार सम्भन्धित शिकायत को लेकर सीबीआई ने इन्डियन खेल प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय पर मारा छापा।देश में खेलों को प्रोत्साहन देने वाली महत्वपूर्ण संस्था इन्डियन खेल प्राधिकरण के प्रशासनिक दफ्तर पर सीबीआई ने छापेमारी करते हुए डायरेक्टर समेत ६ लोगों को कर लिया गिरफ्तार।खबरों के मुताबिक प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों के खिलाफ काम के बदले रिश्वत मांगने का था आरोप।×××

पुणे स्थित हाईवे पर हुए जबरदस्त एक्सीडेंट में ३ की मौत १५ घायल।

महाराष्ट्र अंतर्गत पुणे स्थित पिम्परी पंढेर के निकट कल्यान-अहमदनगर हाइवे पर बस और एक पिकअप मालवाहन के टक्कर में ३ लोगों की मौत के साथ १५ लोग हुए घायल।घायल यात्रियों को उपचार के माध्यम से बचाने हेतु चल रहा है राहत व बचाव कार्य।×××

पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा ३ अभियुक्तों को १ गाड़ी मय ३० पेटी देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार।×××

मध्यप्रदेश के मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष की गोली मारकर  भरे बाजार हुई हत्या।

मध्य प्रदेश अंतर्गत मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की अज्ञात लोगों ने बृहष्पतिवार की शाम उस समय गोली मारकर कर दी हत्या जब वह बीपीएल चौराहे पर एक दुकान से बाहर निकले रहे थे।इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से हो गए फरार पर यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हो गई कैद।प्राप्त खबरों के अनुसार बीपीयल चौराहा स्थित दुकान से नगर पालिका अध्यक्ष के बाहर निकलते ही पहले से घात लगाकर खड़े दो युवकों ने उन पर दनादन फायरिंग करना शुरू कर दिया,इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता कि प्रहलाद अपनी जगह पर गिर पड़े।सूचना मिलने मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में लहूलुहान स्थित में नगर पालिका अध्यक्ष को अस्पताल पहुंचाया,जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी।×××

राजस्थान प्रदेश के दो स्थानों पर हुए हादसों में ३ की मौत तथा कई घायल।

राजस्थान अंतर्गत पाली में बृहष्पतिवार को एक स्कूली बस पलटने से १ बच्चे की हो गयी मौत तथा ३५ बच्चे हो गये घायल।जिसमें से दो दर्जन बच्चों की हालत बतायी जा रही है गम्भीर।वहीं राजस्थान के अलवर में हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों के मौत की है खबर।यह घटना उस समय घटी जब स्कूल से निकलकर किसी कार्य से जा रहे दो स्कूटी सवार लोगों को एक कार ने मार दिया टक्कर।×××

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कंबल वितरण किए जाने के दौरान मची भगदड़ में दो दर्जन महिलाएं घायल।

सोनभद्र अंतर्गत रेनूकूट नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बृहष्पतिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मच गयी भगदड़।इस दौरान कंबल लेने पहुंची महिलाओं में से १४ महिलाएं घायल हो गईं।किसी तरह स्थिति नियंत्रित हुई तो पुलिस ने घायलों को भेंजा अस्पताल।नौ को कुछ देर के उपचार के बाद दे दी गई छुट्टी पर पांच का उपचार अभी भी है जारी।इस मामले में पुलिस ने बिना अनुमति और बगैर पुलिस को सूचित किए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया एफआईआर।×××

जम्मू कश्मीर में हुआ ग्रेनेड हमला।हमले में सब इंस्पेक्टर सहित कांस्टेबल घायल।

बृहष्पतिवार को आतंकियों ने श्रीनगर में ग्रेनेड से कर दिया हमला।जिससे इस हमले में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर इकबाल सिंह और २ कांस्टेबल हो गए घायल।एएसआई इकबाल सिंह जम्मू एंड कश्मीर आर्म्ड पुलिस की 14 बटालियन में तैनात हैं, उनके दोनों पैरों में चोट आई इसके अलावा इस ग्रेनेड हमले में यसपीओ हरीश मंजूर के गर्दन के पीछे हिस्से में चोट लगी,जबकि ट्रैफिक विंग के सनाउल्लाह के दाहिने पैर में चोट आई है।फिलहाल ये तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और घायल तीनों सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में कराया गया है भर्ती जहां उनका इलाज चल रहा है।ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और संदिग्ध आतंकियों की तलाश शुरू कर दी,फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इस हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है,लेकिन हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।×××

स्वच्छता प्रेरक की जांच में मिला अपूर्ण शौचालय।

स्वच्छता मिशन के तहत जिला स्वच्छता प्रेरक नैना प्रधान और साक्षी ने बृहस्पतिवार को सांथा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरीराई में भूतपूर्व प्रधान तथा वर्तमान प्रधान द्वारा बनाए गये शौचालयों की जांच अपनी टीम के साथ किया।गांव में घुसते धनुषधारी,तिलकधारी,राजधारी के तीन सटे हुए शौचालयों को देखा तो होश उड़ गये उनके।शौचालयों के उपर न ही छत था और न ही अन्दर शीट बैठाया गया था।इसी प्रकार से सुग्रीव श्याम सुंदर शेषनाथ रामायण काली देवी हरिनाथ रामजीत सहित सभी के शौचालय अपूर्ण मिले। पूर्व प्रधान के समय में बने शौचालय काफी हद तक बहुत ही गड़बड़ मिले।स्वच्छता प्रेरक नैना प्रधान ने बताया कि गौरीराई के पूर्व और वर्तमान प्रधान ने कुल १२८ शौचालयों के निर्माण लिए पैसा आहरण किया था।गांव में बने ज्यादातर शौचालयों में भारी अनियमितता मिली।गांव में शौचालय को लेकर काफी गबन  किया गया है,जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा।स्वच्छ भारत मिशन के तहत नैना प्रधान ने बताया कि धर्मसिंहवा मे कायाकल्पित प्राथमिक विद्यालय तथा बने कमरों को भी उन्होंने देखा।धर्मसिंहवा स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरों और किचन के फर्श को देखते हुए वहां से असंतुष्ट होकर गयीं तथा गौरीराई में हैण्ड पम्प की भी जांच की गयी।गांव में पसरी गन्दगी को देखकर टीम ने सफाई कर्मियों को भी लगायी फटकार।×××

राम रहीम को मिली जिन्दगी भर के लिए जेल।

पत्रकार छत्रपति हत्याकांड के अभियुक्त राम रहीम पर लगे आरोपों के तहत आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने सजा सुनाते हुए राम रहीम को दी ताउम्र जेल की कैद।कल तक बाबा का ढोंग रचाकर न जाने कितनी लड़कियों को हवस का शिकार बनाने वाला राम रहीम अब जिन्दगी भर जेल की सलाखों के पीछे गुजारेगा अपनी जिन्दगी। ×××

आज सुबह दिल्ली में दुरन्तो एक्सप्रेस में हुई लूटपाट।सुरक्षा व्यवस्था रही ताक पर।

देश की राजधानी दिल्ली में बृहष्पतिवार की सुबह जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस के दो एसी कोचों में सफर कर रहे यात्रियों से लुटेरों ने जमकर की लूटपाट।लगभग १५ मिनट तक चली इस लूट के दौरान बेखौफ लुटेरों ने दर्जनों यात्रियों से नकदी,गहने, एटीएम कार्ड और यहां तक कि उनके चश्मे तक लूट लिए गए।×××

५ सप्ताह बाद जयंतिया हिल्स की कोयला खदान से १ मजदूर का शव हुआ बरामद।

मेघालय अंतर्गत ईस्ट जयंतिया हिल्स जनपद में एक अवैध रैटहोल खदान में पिछले साल १३ दिसम्बर से फंसे १५ खनिकों को बचाने के चल रहे उपक्रम के ३६ दिन पश्चात दिन नौसेना के हाथ बृहष्पतिवार को लगी बड़ी सफलता।नौसेना के बचाव दल के हाथ लगा एक खनिक का शव  वहीं अन्य १४ खनिकों की तलाश में लगातार बचाव अभियान है जारी।×××

राजसमंद में देर रात अनियंत्रित होकर वीडियो कोच बस के पलटने से २ की मौत कई घायल।राजसमंद अंतर्गत दिवेर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-८ स्थित नर्सरी मोड पर अहमदाबाद से दिल्ली जा रही एक वीडियो कोच बस के अचानक पलट जाने से हुआ बड़ा हादसा।इस हादसे में 

अहमदाबाद निवासिनी मीनाबेन नामक महिला सहित २ की जहां हो गयी मौत तो वहीं लगभग २१ लोगों के घायल होने की है खबर।यह घटना बीती देर रात की बतायी जा रही है।घायलों को उपचार हेतु भिजवाया गया अस्पताल तथा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस कर रही है विधिक कार्यवाही।×××

३२५ सांसदों के साथ थेरेसा की सरकार रहेगी तटस्थ।

विपक्षी लेबर पार्टी द्वारा ३०६ सांसदों के समर्थन से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के कारण मुश्किलों में घिरीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के पक्ष में कुल ३२५ सांसदों ने समर्थन करके लेबर पार्टी द्वारा उत्पन्न की गयी परेशानियों को कर दिया खत्म।विपक्षी पार्टी द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हो गया अंतत: फेल और प्रधानमंत्री थेरेसा की सरकार के परेशानियों पर थोड़े समय के लिए पड़ा बल हो गया खत्म।×××

राम रहीम को मिलेगी आज सजा तथा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के दोषियों की पाक्सो एक्ट में होगी पेशी।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर समेत २० लोग जहां आज विशेष पॉक्सो कोर्ट में होंगे पेश तो वहीं छत्रपति पत्रकार हत्याकांड के अभियुक्त राम रहीम सहित अन्य बराबर के दोषियों को भी सुनायी जायेगी आज सजा।यह सजा उम्रकैद से लेकर फांसी तक की हो सकती है।×××


Top Related