राज्य स्तरीय स्लाटर हाऊस कमेटी के...

1
, , -188 , , , , . , , , , .

Upload: naresh-kadyan

Post on 17-Jul-2016

35 views

Category:

Documents


12 download

DESCRIPTION

शहर में मीट दुकान चलाने पर होगा केसदुकानदाराें को लेना होगा नगर परिषद से लाइसेंस, स्लाटर हाउस में ही चलेंगी दुकानें.भिवानी। शहर में मीट की दुकानें किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मुक्तिधाम के पास स्लाटर हाउस बनाया गया है, दुकानदार अपनी दुकानें वहां शिफ्ट करें। शहर में मीट की दुकान चलाने वाले पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद जल्द ही विशेष अभियान चलाएगी। दुकानदारों को नगर परिषद से लाइसेंस भी लेना होगा। यह बात राज्यस्तरीय स्लाटर हउस कमेटी के सदस्य नरेश कादिया ने कही। वह मीटर विक्रेताओं की बैठक में बोल रहे थे।शुक्रवार को पंचायत भवन में शहर के मीट विक्रेताओं को मुक्तिधाम के समीप नगरपरिषद द्वारा बनाए गए स्लाटर हाऊस में स्थानान्तरित करने के लिए बैठक हुई। राज्य स्तरीय स्लाटर हाऊस कमेटी के सदस्य नरेश कादियान ने बताया कि सभी मीट विक्रेताओं को अपनी दुकानें स्लाटर हाऊस में स्थानान्तरित करनी चाहिए। रिहायशी क्षेत्र में मीट की दुकान चलाना पूरी तरह से अवैध है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ हरियाणा म्यूनिसिपल एक्ट की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कोई भी दुकानदार नगरपरिषद् से लाइसेंस लिए बगैर मीट की दुकान नहीं खोल सकता। इसलिए जो भी व्यक्ति यह कार्य कर रहे हैं या करना चाहते हैं, वे अपनी दुकान चलाने के लिए शीघ्र लाइसेंस लें। अवैध रूप से स्लार्टिंग करने वालों के विरुद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करने, पांच हजार रुपये तक का जुर्माना करने व छह माह तक की सजा का प्रावधान है।नगरपरिषद् के कार्यकारी अधिकारी हरदीप सिंह ने कहा कि स्लाटर हाउस में पानी, बिजली, पशु चिकित्सक आदि सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होनें मीट विक्रेताओं से कहा कि वे शहर में आवासीय क्षेत्र की बजाए स्लाटर हाउस में अपनी दुकानें चलाएं। इस अवसर पर मीट विक्रेताओं ने भी अपनी समस्याएं भी रखीं। बैठक में डिप्टी सिविल सर्जन डा. वेदकुमार, जिला श्रम अधिकारी इन्द्रजीत मलिक, नगरपरिषद सचिव संजय यादव, जेई अविनाश कुमार, डॉ. विजय सनसनवाल आदि मौजूद रहे।

TRANSCRIPT

Page 1: राज्य स्तरीय स्लाटर हाऊस कमेटी के सदस्य नरेश कादियान: कोई भी दुकानदार

,

,

-188

,,

, ,

. ,,

, , .